एसएसबी ने नेपाली शराब, मोटरसाइकिल किया जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

अररिया 02 दिसम्बर(हि.स.)। एसएसबी 56 वीं वाहिनी बथनाहा के कार्यक्षेत्र ए समवाय के द्वारा बीती रात चंदा डुमरी गांव से तस्करी के 1350 बोतल नेपाली शराब जब्त किया गया।रात्रि वेला में एसएसबी की विशेष गश्ती टीम ने गश्ती के दौरान यह शराब बरामद किया।

भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 187 के नजदीक भारत साइड में करीबन 5 किलोमीटर पर तस्करी का जब्त नेपाली शराब 1350 बोतल कुल 405लीटर शराब के साथ तीन मोटरसाइकिल जब्त किया गया।

तस्कर नेपाल से तस्करी कर शराब भारत की और ला रहा था।जिसे सशस्त्र सीमा बल की विशेष नाका टीम द्वारा जब्त किया गया। जिसमें एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। जिसका नाम मो.अखतर पिता मो.बिल्ट है, जो कोशिकापुर फुलकाहा का रहने वाला है।

आवश्यक कार्यवाही के बाद आबकारी विभाग के हवाले जब्त शराब और तस्कर को सुपूर्द किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर