प्रयागराज एक्सप्रेस व झांसी-बांदा मेमू 11 दिसंबर को रहेंगी निरस्त

- झांसी-मानिकपुर रेल लाइन पर हाे रहा दोहरीकरण कार्य

महोबा, 1 दिसंबर (हि.स.)। झांसी-मानिकपुर रेल लाइन पर खुरहंड-डिंगवाही-बांदा स्टेशन के मध्य चल रहे दोहरीकरण कार्य को लेकर 11 दिसंबर को नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाना है। ऐसे में महोबा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली प्रयागराज-ग्वालियर एक्सप्रेस और झांसी-बांदा मेमू ट्रेन निरस्त रहेगी। इसको लेकर उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।

सोमवार को रेलवे झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 दिसंबर को ग्वालियर से प्रयागराज जाने वाली गाड़ी संख्या-11801 व प्रयागराज से ग्वालियर जाने वाली गाड़ी संख्या-11801 नहीं चलेगी। और इसके साथ ही झांसी-बांदा और बांदा-झांसी मेमू भी निरस्त रहेंगी। यह दोनों ट्रेनें महोबा स्टेशन से होकर गुजरतीं हैं ।

जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार बांदा-महोबा-खजुराहो-ललितपुर से होकर गुजरने वाली वंदे भारत, आंबेडकरनगर एक्सप्रेस, तुलसी एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनें एक से तीन घंटे की देरी से चलेंगी। नॉन-इंटरलॉकिंग का काम पूरा होने के बाद इन ट्रेनों का संचालन पूर्व की तरह किया जाएगा। उन्होंने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन के संचालन की जानकारी हासिल करने की अपील की है ताकि यात्रा में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी