शहरी समस्या समाधान शिविर के तहत 17 से आयोजित होंगे वार्डवार शिविर
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
जयपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम जयपुर द्वारा 17 से 24 दिसम्बर तक सात दिवसीय शहरी समस्या समाधान शिविर 2025 का आयोजन किया जाएगा। नगर निगम जयपुर द्वारा जोनवाइज आयोजित किए जाने वाले फॉलोअप शिविरों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
नगर निगम जयपुर आयुक्त डॉ गौरव सैनी ने बताया कि ''शहरी समस्या समाधान शिविर-2025'' के तहत आमजन से प्राप्त विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर समाधान किया जाएगा। समस्याओं को चिह्नित करने एवं प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करने के लिए वार्डवार सुबह 09:30 बजे से शाम 6 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यहां लगाए जाएंगे शिविर सांगानेर जोन 17 दिसम्बर को सांगानेर जोन के फोलोअप शिविर सम्पूर्ण सांगानेर जोन क्षेत्र वार्ड संख्या 47 एवं 50 से 58 अम्बेडकर भवन सामुदायिक केन्द्र, सांगानेर में आयोजित किया जाएगा। आदर्श नगर जोन जगतपुरा जोन क्षेत्र वार्ड संख्या 59 से 63 एवं 68 कार्यालय जगतपुरा जोन नन्दपुरी अन्डरपास में, फोलोअप शिविर सम्पूर्ण झालाना जोन क्षेत्र वार्ड संख्या 64 से 67 एवं 69 से 72 कार्यालय जगतपुरा जोन नन्दपुरी अन्डरपास में आयोजित किया जाएगा। मालवीय नगर जोन 19 दिसम्बर मालवीय नगर जोन क्षेत्र वार्ड संख्या 73 से 87 जोन कार्यालय गैराज परिसर लाल कोठी में आयोजित किया जाएगा। विद्याधर नगर जोन 20 दिसम्बर विद्याधर नगर जोन क्षेत्र वार्ड संख्या 07 से 08 एवं 14 से 22 कार्यालय विद्याधर नगर जोन अम्बाबाडी सर्किल में आयोजित किया जाएगा। किशनपोल जोन 20 दिसम्बर किशनपोल जोन क्षेत्र वार्ड संख्या 104 से 115 जोन कार्यालय, सोफिया स्कूल के पास, घाटगेट में आयोजित किया जाएगा। मानसरोवर जोन 22 दिसम्बर मानसरोवर जोन क्षेत्र वार्ड संख्या 38 से 46 एवं 48 से 49 जोन कार्यालय मानसरोवर जोन सैक्टर 09 गोखले मार्ग, शिप्रा पथ रोड़, मानसरोवर में आयोजित किया जाएगा। हवामहल आमेर जोन 22 दिसम्बर हवामहल-आमेर जोन क्षेत्र वार्ड संख्या 133 से 150 जोन कार्यालय चौगान स्टेडियम के पास गणगौरी बाजार में आयोजित किया जाएगा। झोटवाड़ा जोन 23 दिसम्बर झोटवाड़ा जोन क्षेत्र वार्ड संख्या 23 से 27 सामुदायिक केन्द्र, तारानगर-डी, झोटवाड़ा जोन कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। वैशाली नगर जोन 23 दिसम्बर वैशाली जोन क्षेत्र वार्ड संख्या 28 से 37 सामुदायिक केन्द्र, तारानगर-डी, झोटवाड़ा जोन कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। सिविल लाईन जोन 24 दिसम्बर सिविल लाइंस जोन क्षेत्र वार्ड संख्या 88 से 103 जोन कार्यालय, मोचियों की छबील, साईस पार्क के पास आयोजित किया जाएगा। मुरलीपुरा जोन 24 दिसम्बर मुरलीपुरा जोन क्षेत्र वार्ड संख्या 01 से 06 एवं 09 से 13 कार्यालय मुरलीपुरा जोन, मुरलीपुरा सब्जी मण्डी के पास आयोजित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



