सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में प्री बोर्ड-1 परीक्षा शुरू, पहले दिन 13,436 छात्र हुए शामिल
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
रांची, 1 दिसंबर (हि.स.)। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व स्कूली छात्रों की तैयारियों को परखने और बोर्ड परीक्षाओं के लिए उन्हें मानसिक और बौद्धिक रूप से तैयार करने के लिए राज्य में संचालित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में सोमवार से 10 वीं और 12 वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं।
प्री बोर्ड 1 में राज्य के सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में पढ़ने वाले 13,436 छात्र-छात्राएं शामिल हुईं।
छात्रों ने पूरे आत्मविश्वास और उत्साह के साथ परीक्षा में अपनी सहभागिता दी। प्री बोर्ड परीक्षा में दोनों कक्षाओं को मिलाकर कुल 98 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। कक्षा 10 वीं के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सातवीं और कक्षा 12 वीं के लिए 17 विषयों का प्रश्न पत्र स्कूलों को उपलब्ध कराया गया था।
10 वीं प्री बोर्ड की परीक्षाएं राज्य के 76 सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में आयोजित की गयी, जबकि 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं राज्य के 71 सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में आयोजित हुई।
मोबाइल फोन ले जाना था वर्जित
पहले दिन कक्षा 10 वीं में विज्ञान और बारहवीं में भौतिक विज्ञान, जियोग्राफी और बिज़नेस स्टडीज की प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित हुईं। परीक्षाओं में कदाचार रोकने के लिए सीबीएसई के दिशा निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया गया। परीक्षा कक्ष में बच्चों के पेयजल की व्यवस्था भी की गयी थी। कक्षा में मोबाइल फोन सहित अन्य चीजों को ले जाना वर्जित था।
जिला अधिकारियों की निगरानी में हुई प्री बोर्ड परीक्षाएं
प्री बोर्ड की परीक्षा का सफलतापूर्वक संचालन और कदाचार रोकने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षकों ने भी कई सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस का औचक निरिक्षण किया।
पदाधिकारियों ने विद्यालय में परीक्षा की तैयारी, छात्रों के बैठने की व्यवस्था और छात्रों की उपस्थिति जैसे महत्वपूर्ण विषयों की गहनता से जांच की। पदाधिकारी प्री बोर्ड-1 के दौरान प्रतिदिन दो से तीन विद्यालयों का औचक निरिक्षण करेंगे।
मंगलवार को राज्यस्तरीय पदाधिकारी भी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का औचक निरीक्षण करेंगे, इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से निर्देश जारी किया गया है।
जारी हुआ डिजिटल रिपोर्ट
कार्ड
राज्य में संचालित सभी सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में विशेष अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित कर डिजिटल रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया।
उल्लेखनीय है कि राज्य में पहली बार सरकारी स्कूलों का डिजिटल रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है। डिजिटल रिपोर्ट कार्ड में विद्यार्थियों के समिटिव असेसमेंट 1 में आये प्राप्तांकों का विवरण है। प्रत्येक समिटिव असेसमेंट के बाद छात्र-छात्रों का डिजिटल रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा। इसे छात्र ई-विद्यावाहिनी के मदद से कहीं भी देख सकेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



