छपरा में 6 को नि:शुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप आयोजन
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
सारण, 5 दिसंबर (हि.स.)। शहर के गरीब और असहाय नेत्र रोगियों के लिए राहत भरी खबर है। छपरा नगर निगम की उपमहापौर रागिनी कुमारी ने पहल करते हुए आगामी शनिवार 06 दिसंबर 2025 को एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित करने की घोषणा की है।
उपमहापौर रागिनी कुमारी ने अपनी इस पहल के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरा एकमात्र लक्ष्य है कि हमारे क्षेत्र में कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति आर्थिक कारणों से अपनी आँखों की रोशनी से वंचित न रहे। हमने यह शिविर विशेष रूप से उन्हीं जरूरतमंद भाई-बहनों के लिए आयोजित किया है। शिविर में आँख की जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच समेत सभी सेवाएं पूरी तरह से निःशुल्क उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त, मरीजों की सुविधा के लिए मौके पर ही आयुष्मान कार्ड और पहचान पत्र भी निःशुल्क बनाने की व्यवस्था की गई है।
इस कार्य में स्थानीय समाजसेवी धर्मनाथ पिंटू भी उपमहापौर का सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। समाजसेवी पिंटू ने कहा यह छपरा के लोगों की सेवा का एक अवसर है। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक परसा सारण की विशेषज्ञ टीम चिकित्सा सहायता प्रदान करेगी जिससे उच्च गुणवत्ता वाला इलाज सुनिश्चित होगा। यह शिविर गुरुद्वारा परिसर जेल के पीछे शिव बाजार छपरा में सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगा। उपमहापौर ने सभी पात्र लोगों से निर्धारित समय पर पहुँच कर इस सेवा का लाभ उठाने की विनम्र अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



