कैथल में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू,एडीसी ने किया निरीक्षण

कैथल, 13 जनवरी (हि.स.)। आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एडीसी डॉ. सुशील कुमार ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उनके साथ सीटीएम गुरविंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

एडीसी ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और साज-सज्जा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप सभी तैयारियां समयबद्ध और सुव्यवस्थित ढंग से पूरी की जाएं। स्टेज की रंगाई-पुताई, पुलिस लाइन परिसर की स्वच्छता तथा सजावट की जिम्मेदारी नगर निगम और संबंधित विभागों को सौंपी गई है।

परेड की तैयारियों को लेकर एडीसी ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और टुकड़ियों के अभ्यास व अनुशासन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों के लिए बच्चों को समुचित अभ्यास कराया जाए, ताकि कार्यक्रम आकर्षक और प्रभावशाली बन सके।

उन्होंने मुख्य अतिथि, गणमान्य व्यक्तियों और आम नागरिकों के लिए पर्याप्त टेंट, बैठक व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। एडीसी ने स्पष्ट कहा कि गणतंत्र दिवस देश का एक गौरवशाली पर्व है और इसकी तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे