74 करोड़ खर्च, केवल 2066 लोगों की पूरी हुई इंटर्नशिप:बड़े शहरों में ऑफिस, स्टाइपेंड कम खर्च ज्यादा, एप्लिकेंट बीच में छोड़ रहे PM इंटर्नशिप
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
पीएम इंटर्नशिप योजना को एक साल हो गया है। एक साल में केवल 2066 उम्मीदवार ही इंटर्नशिप पूरी कर पाए हैं। जबकि सरकार ने 1.25 लाख कैंडिडेट्स को इंटर्नशिप पूरा कराने का लक्ष्य रखा था। सरकार ने योजना का बजट 840 करोड़ रुपए रखा था, जिसे फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में घटाकर ₹380 करोड़ कर दिया गया था। इस योजना पर 73.72 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इसमें 16.62 करोड़ रुपए केवल विज्ञापन पर खर्च किए गए। बड़े शहरों में ऑफिस, खर्च ज्यादा, स्टाइपेंड कम ज्यादातर कंपनियों के बड़े शहरों में ऑफिस हैं और इंटर्नशिप का स्टाइपेंड इतना कम है कि कोई अपना गांव छोड़कर इसे जॉइन नहीं कर सकता। अगर कोई एप्लिकेंट बड़े शहर में इंटर्नशिप करने आता है, तो उसका खर्च स्टाइपेंड से ज्यादा होगा। इंटर्नशिप करने वाले एप्लिकेंट को सरकार की तरफ से वन टाइम ग्रांट ₹6,000 मिलता है। फिर ₹5,000 हर महीना मिलते हैं। किसी भी बड़े शहर में रहने और आने-जाने का खर्च, स्टाइपेंड से ज्यादा है। इसलिए ज्यादातर लोग PM इंटर्नशिप को कर ही नहीं रहे हैं। इसके अलावा कई एप्लिकेंट्स ने इसलिए इंटर्नशिप छोड़ दी क्योंकि उन्हें इसकी अवधि ज्यादा लंबी लगी। एप्लिकेंट्स का कहना था कि एक साल की अवधि बहुत ज्यादा है। बीच में कई ने एग्जाम, सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए इंटर्नशिप छोड़ दी। कई एप्लिकेंट्स ने बीच में ही छोड़ी इंटर्नशिप कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने लोकसभा में बताया कि कंपनियों ने दो फेस में 1.65 एप्लिकेंट्स को इंटर्नशिप का ऑफर दिया था। लेकिन केवल 20% ही लिए गए। क्योंकि बाकी एप्लिकेंट्स ने लोकेशन दूर होने, सही रोल न मिलने, समय सीमा ज्यादा होने के कारण इंटर्नशिप नहीं की। इसके अलावा कई एप्लिकेंट्स ने बीच में ही इंटर्नशिप छोड़ दी। केंद्र सरकार ने 2024-25 के बजट में इस योजना का ऐलान किया था। इसके तहत देश की टॉप-500 कंपनियों में अगले 5 साल के दौरान एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप कराने का लक्ष्य रखा गया था। अक्टूबर, 2024 को पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी जो अब पूरी हुई है। ----------------------------- ये खबर भी पढ़ें। 10वीं में स्कूल छोड़ा:कॉल सेंटर में किया काम, इलॉन मस्क का इंटरव्यू लेने वाले जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ, जानें पूरी प्रोफाइल जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ ने हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर शख्स इलॉन मस्क का इंटरव्यू लिया है, जिसके बाद वे बहुत चर्चा में हैं। निखिल स्टॉक ट्रेडिंग की दुनिया के जाने-माने खिलाड़ी माने जाते हैं। वे और उनके भाई नितिन कामथ दोनों मिलकर जेरोधा चलाते हैं। पूरी खबर पढ़ें।



