हॉकर्स कॉर्नर व्यापारियों के संयुक्त उम्मीदवारों का पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, चुनाव सात दिसंबर को

सिलीगुड़ी, 04 दिसंबर (हि. स.)। शहर के प्रमुख व्यावसायिक संगठनों में से एक हॉकर्स कॉर्नर व्यापार समिति का चुनाव आगामी सात दिसंबर को होने वाला है। चुनाव को लेकर संयुक्त उम्मीदवारों की टीम ने गुरुवार को एक पत्रकार सम्मेलन कर अपनी बात रखी। कुल 21 संयुक्त उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में है।

संयुक्त उम्मीदवारों का आरोप है कि वर्तमान कमेटी ने व्यापारियों की समस्याओं और सहयोग की जरूरतों पर ध्यान नहीं दिया और अपने तरीके से कमेटी चलाती रही है।

पत्रकार सम्मेलन में पूर्व अध्यक्ष अमर चंद पाल ने संयुक्त उम्मीदवारों का परिचय कराते हुए कहा कि वे 100 प्रतिशत जीत को लेकर आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि मार्केट की सड़कों को ग्राहकों की सुविधानुसार व्यवस्थित किया जाएगा ताकि आने-जाने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे सभी व्यापारियों से बातचीत कर मार्केट के विकास और व्यापारियों के हित में काम करेंगे। संयुक्त उम्मीदवारों को विश्वास है कि जीत मिलने के बाद वे मार्केट की स्थिति में सकारात्मक बदलाव और सुधार ला पाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार