हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के डीन को आईईईई इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सम्मान मिला

कुलपति व अन्य अधिकारियों ने दी डीन को बधाई

हिसार, 1 दिसंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान

एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डीन इंटरनेशनल अफेयर्स व कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

विभाग के प्रो. ओमप्रकाश सांगवान को ‘कंप्यूटिंग, कम्युनिकेशन एंड ऑटोमेशन’ विषय पर सातवीं आईईईई इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस (आईसीसीसीए-2025) में विशिष्ट

अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन का आयोजन गलगोटियास यूनिवर्सिटी, ग्रेटर

नोएडा में हाल ही में किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

ने साेमवार काे आईसीसीसीए-2025 में सम्मानित किए जाने पर प्रो. ओमप्रकाश सांगवान को बधाई दी। उन्होंने

कहा कि यह उपलब्धि न केवल गुजविप्रौवि की शैक्षणिक उत्कृष्टता को दर्शाती है, बल्कि

हिसार क्षेत्र के लिए भी गर्व का विषय है। कुलसचिव डा. विजय कुमार ने भी इसके लिए प्रो.

ओम प्रकाश सांगवान को बधाई दी। सम्मेलन में विश्व के विभिन्न देशों से आए शिक्षाविदों,

शोधकर्ताओं और कॉर्पोरेट विशेषज्ञों ने भाग लेकर कंप्यूटिंग, संचार और ऑटोमेशन के क्षेत्र

में हो रहे नवीनतम शोध और नवाचारों पर गहन विचार-विमर्श किया।

सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित

करते हुए डॉ. ओमप्रकाश सांगवान ने गुजविप्रौवि की शैक्षणिक उपलब्धियों, शोध संस्कृति

और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की पहलों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि

इस प्रकार के वैश्विक मंच शोध एवं नवाचार को नई दिशा देने के साथ-साथ छात्रों और शिक्षकों

के लिए अंतरराष्ट्रीय अवसरों को भी सुदृढ़ करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर