डॉ. आंबेडकर के 69वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

नैनीताल, 6 दिसंबर (हि.स.)। शिल्पकार सभा नैनीताल द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के 69वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तल्लीताल स्थित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद आंबेडकर भवन में विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

शिल्पकार सभा के अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्रा ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहेब ने समता, समानता, बंधुता और स्वतंत्रता का जो संदेश दिया, उसी को आधार बनाकर समतामूलक समाज की स्थापना करना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर के विचार आज भी सामाजिक परिवर्तन के पथप्रदर्शक हैं। कार्यक्रम में सभा के संरक्षक केएल आर्य, अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्रा, महामंत्री राजेश लाल, मंत्री अनिल गोर्खा, कोषाध्यक्ष कैलाश अगरकोटी, लेखा परीक्षक संजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य तथा महिला विंग की अध्यक्ष तारा आर्य, महिला महामंत्री मनीषा आर्य सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी