दरंग (असम), 02 दिसंबर (हि.स.)। दरंग जिले के खारुपेटिया में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि खारुपेटिया इलाके में दो दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ । जिस दौरान एक ने दूसरे दोस्त पर पिस्तौल से गोली चला दी। गोली चलाने की वजह से मुन्ना साह नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
सीने में गोली लगने की वजह से मुन्ना की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने गोली चलाने वाले अनंत विश्वास को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



