बावरिया गैंग का कुख्यात बदमाश संजय उर्फ झल्लू गिरफ्तार, 34 मामलों में वांछित

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात बावरिया गैंग के सदस्य संजय उर्फ झल्लू को पंजाब के मंडी गोविंदगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपित 34 आपराधिक मामलों में शामिल है। इसमें 6 मामलों में भगोड़ा घोषित किया गया है। इसके अलावा पांच मामलों में नॉन-बेलेबल वारंट जारी।

पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपित 12 से अधिक मामलों में वांछित था। आरोपित के ऊपर उप्र पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित कर रखा था।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने सोमवार को बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित पंजाब के मंडी गोविंदगढ़ इलाके में छिपा है। दो सप्ताह की लगातार तकनीकी निगरानी और स्थानीय इनपुट जुटाने के बाद पुलिस ने आरोपित को सात दिसंबर को छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि संजय उर्फ झल्लू पर दिल्ली और उप्र में कुल 34 मामले दर्ज हैं। जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, झपटमारी, और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। इनमें से 18 मामले दिल्ली के और 16 मामले उप्र व अन्य राज्यों के हैं। वह दिल्ली के साकेत, हौज खास, मेहरौली, आदर्श नगर, वजीराबाद समेत कई थानों में भगोड़ा घोषित है।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने पढ़ाई छठी कक्षा तक की और इसके बाद मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम सीखा। आर्थिक तंगी के कारण वह गांव और आसपास के युवकों के साथ स्नैचिंग और लूट की वारदातों में शामिल हो गया। साल 2019 से 2022 के बीच वह कई बार उप्र और दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। लेकिन हर बार जेल से बाहर आने के बाद फिर अपराध करने लगा और अदालतों में पेश नहीं हुआ।

पुलिस के अनुसार आरोपित उप्र के शामली, हरियाणा, पंजाब व दक्षिण भारत के कई हिस्सों में लोकेशन बदल-बदलकर अपराध करता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी