मणिकर्ण में आठ किलो चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार

कुल्लू, 03 दिसंबर (हि.स.)। जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने चरस की बड़ी खेप बरामद की है। बरामद की गई खेप इस साल की प्रदेश में पकड़ी गई सबसे बड़ी चरस की खेप है।

चरस तस्करी का मामला बुधवार सुबह उस दौरान सामने आया जब थाना प्रभारी मणिकर्ण संजीव वालिया की विशेष देखरेख में छलाल गांव में टीन शेड में रहने वाले नेपाली के वहां दबिश दी गई। दबिश के दौरान पुलिस ने 8 किलो 410 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक मदन लाल कश्यप ने बताया कि पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी हिमाली मगर (23) निवासी नेपाल के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिसके आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी। उन्होंने ने स्पष्ट किया कि चरस और हेरोइन तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह