रेलवे साइडिंग में फायरिंग करने वाला अपराधी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

जब्त हथियार

रामगढ़, 4 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ जिले के भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पर गोली चलाने वाला अपराधी गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल भी बरामद किया है। इस मामले में गुरुवार को पतरातु एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने

भदानीनगर ओपी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने बताया कि रेलवे साइडिंग गेट पर विगत दो सितंबर को फायरिंग हुई थी। कांड में शामिल पतरातु ब्लॉक मोड़ निवासी कैलाश यादव के पुत्र अजय कुमार यादव उर्फ छोटू उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार किया गया है।

शादी में शामिल होने आए अपराधी को पुलिस ने दबोचा

एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने बताया कि अजय कुमार यादव एक शादी में शामिल होने के लिए एक बार फिर पतरातू क्षेत्र में घुसा था।भदानीनगर थाना (कांड संख्या- 223/25) के अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया। छापेमारी टीम ने ब्लॉक मोड़ के आसपास घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस बल को देख अजय भागने का प्रयास किया, जिसे टीम ने धर-दबोचा। उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल व दो 7.65 कारतूस बरामद किया गया।

अजय का है आपराधिक इतिहास

एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने बताया कि पूर्व में भी अजय कुमार यादव पर पतरातू थाना (कांड संख्या- 26/2021), कांड संख्या- 338/2017 व बासल (थाना कांड संख्या- 06/2021) दर्ज है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश