हिसार : सहोदय एथलेटिक मीट में रिद्धिका ने लहराया परचम

प्रथम स्थान के साथ बेस्ट एथलीट अवॉर्ड भी हासिल

हिसार, 8 दिसंबर (हि.स.)। बगला रोड स्थित श्री

कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा रिद्धिका ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा

का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। सुखराम मेमोरियल स्कूल,

कालीरावण में आयोजित सहोदय एथलेटिक मीट में रिद्धिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम

स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के दौरान उनके

उत्कृष्ट प्रदर्शन और खेल के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें बेस्ट एथलीट अवार्ड

से सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरू भाटिया ने साेमवार काे इस

उपलब्धि पर छात्रा रिद्धिका, उनके अभिभावकों तथा खेल अध्यापिका यमुनेत्री को हार्दिक

बधाई देते हुए कहा कि रिद्धिका ने विद्यालय और शहर का मान बढ़ाया है। उन्होंने विश्वास

व्यक्त किया कि वह भविष्य में भी इसी तरह खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती

रहेंगी। प्रधानाचार्या ने यह भी बताया कि विद्यालय प्रबंधन सदैव विद्यार्थियों को खेल

एवं अन्य गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है, जिससे छात्र बहुआयामी

विकास की ओर अग्रसर हों। प्रतियोगिता में मिली जीत के बाद विद्यालय में खुशी का माहौल

है और रिद्धिका की इस शानदार सफलता ने अन्य विद्यार्थियों को भी खेलों में आगे बढ़ने

के लिए प्रेरित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर