मृतक लेखपाल के परिजनों से मिली पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
फतेहपुर, 01 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार को मृतक लेखपाल सुधीर कोरी के परिजनों से मिलने जिले की पूर्व सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बिंदकी तहसील के खजुहा कस्बा स्थित घर पहुंचीं। उन्होंने परिजनों को गले लगाकर सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर तरह की सरकारी सहायता दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले में जिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही सामने आएगी, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार की बात को वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाएंगी ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
उन्होंने कहा कि मृतक सुधीर कोरी मेहनतकश परिवार से थे और अपनी मेहनत से नौकरी हासिल की थी। आज उनके न रहने का दुख परिवार पर भारी है। इस कठिन समय में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए परिवार को न्याय दिलाने का वादा किया।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार



