पौड़ी में सुरंग निर्माण कार्य के विरोध में उतरे ग्रामीण
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
पौड़ी गढ़वाल, 1 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग पौड़ी-श्रीनगर-कोटद्वार में गडोली से घोड़ीखाल के बीच बनने वाली सुरंग निर्माण कार्य का विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने बुआखाल में प्रदर्शन करते हुए कहा कि सुरंग निर्माण का कार्य होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
सोमवार को बुआखाल में गहड़, निसणी, सैणीखाल, बुआखाल व गड़ोली के ग्रामीणों ने सुरंग निर्माण के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीणों को बिना विश्वास में लिए सुरंग निर्माण कार्य प्रस्तावित कर दिया गया है। कहा कि श्रीनगर-पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गडोली से घोड़ीखाल के बीच 2100 मीटर लंबी सुरंग बनाने की योजना है। कहा कि इस सुरंग के बनने से उनके भवनों को खतरा पैदा होगा। कहा कि सुरंग निर्माण के सर्वे के दौरान ग्रामीणों से कोई वार्ता नहीं की गई।
कहा कि सुरंग निर्माण होने से स्थानीय ग्रामीणों, व्यापारियों का स्वरोजगार प्रभावित होगा, जिससे पलायन होने का खतरा बढ़ जाएगा। सुरंग निर्माण से सरकार को वित्तीय हानि होने की भी संभावना है। कहा कि इस मार्ग पर पहले से ही दो सड़के बनी है। सुरंग निर्माण के बजाए इन दो सड़कों का सुधारीकरण किया जाना चाहिए। चेतावनी दी कि सुरंग निर्माण के प्रस्तावित कार्य को निरस्त नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान जयराज सुरेश सिंह, भाष्कर बहुगुणा, विनोद दनोशी, भरत सिंह रावत, गौरव सागर, विपिन सिंह, राकेश रावत, बबीता देवी, आरती देवी, पूनम नेगी, अजीत सिंह रावत आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



