कोटा स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के लिए ड्रोन सर्वेक्षण

काेटा, 1 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या एवं भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस कार्य के लिए भारत सरकार के उपक्रम राइट्स लिमिटेड द्वारा स्टेशन परिसर में ड्रोन सर्वे तथा वीडियो सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्टेशन पर यात्रियों के आगमन-निर्गमन पैटर्न, पैदल यात्री गतिशीलता, पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात संचलन का वैज्ञानिक विश्लेषण करना है।

राइट्स लिमिटेड के अधिकारियों ने कोटा स्टेशन का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान मंडल के सहायक अभियंता जीएसयू संजय दुबे, स्टेशन पर्यवेक्षक वाणिज्य विकास गुप्ता तथा आईओडब्ल्यू जीएसयू ब्रजेश उपस्थित रहे। निरीक्षण टीम ने स्टेशन परिसर के विभिन्न क्षेत्रों, प्रवेश-द्वारों, प्लेटफॉर्मों एवं पार्किंग क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी एकत्रित की।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा एवं भीड़ प्रबंधन के लिए यह सर्वेक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से स्टेशन पर भीड़-नियंत्रण, संकेतक व्यवस्था, वाहन एवं पैदल यात्री संचलन में सुधार के लिए आवश्यक कदमों की पहचान की जाएगी। साथ ही यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने हेतु उपयुक्त उपाय भी लागू किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव