फिरोजाबाद, 8 दिसंबर (हि.स.)। थाना टूण्डला पुलिस टीम ने सोमवार को चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट का माल बरामद किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर दोनों को जेल भेजा है।
थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत 4 दिसंबर को अजय अपने साथी राजकुमार के साथ ऑटो से शादी समारोह में फिरोजाबाद से टूण्डला जा रहा था। तभी रास्ते में 02 मोटर साइकिलों पर सवार अज्ञात अभियुक्तों ने उनका ऑटो को रुकवाकर अजय के साथी से कैमरों का बैग छीन लिया और मौके से भाग गये। अजय ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर।
थाना प्रभारी टूंडला अनिल कुमार ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण रिषभ पुत्र स्व. राजेश कुमार निवासी ग्राम दौकेली थाना मटसैना, विनय कुमार पुत्र मुरारी लाल निवासी नगला बरी शीतल खाँ रोड ओम नगर थाना रसूलपुर, हाल पता श्री राम कालोनी थाना रामगढ़, ध्रुव पुत्र ब्रज किशोर निवासी सरगवाँ थाना मटसैना व प्रिंस उर्फ शूटर पुत्र पुष्पेन्द्र निवासी दौकेली थाना मटसैना को बसई बंबा की पुलिया से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूटा गया सामान एक कैमरा, एक एलईडी, 01 बैट्ररी चार्जर, एक एलसीडी चार्जर, 05 बडी बैट्री, 03 छोटी बैट्री, 02 पावर कैबिल, 02 ऐलेन्की चाबी तथा घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल, 02 अवैध तमंचे मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़



