मुरादाबाद, 8 दिसंबर (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस पुलिस ने अस्पताल इलाज के दौरान अधिवक्ता की बुआ की मृत्यु के बाद उसके गले से सोने का मंगलसूत्र, चेन और हीरे का पेंडल चुराने के आरोपित को सोमवार शाम को पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। मृतका के परिजनों ने रविवार को निजी अस्पताल के स्टाफ पर आभूषण चोरी का गंभीर आरोप लगाते हुए थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज कराया था।
अधिवक्ता संदीप भटनागर ने सिविल लाइन थाने दी तहरीर में बताया कि रविवार को उनकी बुआ सरोज भटनागर को हार्ट अटैक आया था। उन्हें गंभीर हालत में शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल कर्मचारियों ने उन्हें बेहोशी की हालत में स्ट्रेचर पर लिटाकर पर्दा कर दिया और कुछ देर बाद बताया कि मौत हो गई है।
परिजन जब शव घर लेकर पहुंचे तो मृतका के गले में पहना हुआ मंगलसूत्र, सोने की चेन और हीरे का पेंडल गायब मिले। तभी उन्होंने अपने भाई अक्षत और विनय भटनागर को तत्काल अस्पताल भेजा, लेकिन स्टाफ ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके गले में कोई आभूषण नहीं था। संदीप ने कर्मचारियों द्वारा आभूषण चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन कोतवाली मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने सोमवार को अस्पताल में जाकर सीसीटीवी फुटेज से आरोपी कर्मचारी अजय कुमार पुत्र परमेश्वर निवासी नवाबपुरा थाना मूंढापांडे जनपद मुरादाबाद को पकड़ लिया और चोरी आभूषण बरामद कर लिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



