कलात्मक गतिविधियाँ रचनात्मकता को बढ़ाती हैं : प्रो चारू महरोत्रा

-प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गोकुलदास कालेज की तनु रानी।

मुरादाबाद, 4 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गोकुलदास हिंदू गर्ल्स डिग्री कालेज में चित्रकला विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान 0.5 के अंतर्गत स्वच्छ वायु, स्वच्छ पर्यावरण, प्रदूषण-रहित हरित नगर विषय पर जिले भर के महाविद्यालयों की गुरुवार को लैंडस्केप पेंटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कालेज की प्राचार्या प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा ने छात्राओं द्वारा प्रदर्शित कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल रचनात्मकता को बढ़ाती हैं, बल्कि पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता भी विकसित करती हैं।

प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी तूलिका एवं रंगों के माध्यम से स्वच्छ वायु के महत्व, पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता तथा प्रदूषित हवा से होने वाले दुष्प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से अभिव्यक्त किया। कलाकृतियों में स्वच्छ हवा के लाभ एवं प्रदूषण रहित हरित शहर की कल्पना को अत्यंत रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता में 300 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गोकुलदास की तनु रानी, द्वितीय स्थान पर दयानंद डिग्री कॉलेज की तसररून, तृतीय स्थान पर एम एच कालेज शादिया रही।

कार्यक्रम संचालन एवं संयोजन चित्रकला प्रभारी डॉ. प्रेमलता कश्यप ने किया । निर्णायक मंडल में प्रोफेसर मीनाक्षी शर्मा, प्रोफेसर एकता भाटिया रहीं। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर किरण साहू, प्रोफेसर मीनाक्षी शर्मा, प्रोफेसर सुदेश, प्रोफेसर प्रवीण, प्रोफेसर करुणा आदि कॉलेज की शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं जबकि छात्राओं में अलीशा, अंजुम, राहीन, मदीहा, लाइवानुर, करुणा, गुलरोज जहरा, भूमिका पाल आदि का सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल