ट्रक के चपेट में आने से चालक की मौत

मोरीगांव (असम), 01 दिसंबर (हि.स.)। मोरीगांव जिले के सदर थाना इलाके में हुए एक सड़क हादसे में ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह मोरीगांव शहर से नगांव की ओर जा रहा ट्रक (एएस-01पी-0597) अनियंत्रित हो गया । जिसके बाद ट्रक चालक अपनी जान बचाने के लिए ट्रक से कूद गया।

कूदने के बाद अपने ही ट्रक के टायर के नीचे आ जाने की वजह से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृत ट्रक चालक की पहचान जिले के लिंरीबाड़ी निवासी मानव ज्योति डेका के रूप में की गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत ट्रक चालक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोरीगांव सदर अस्पताल भेज दिया । पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी