किसान की गाढ़ी कमाई पर नशेड़ी चोरों का डाका, दरवाजे से आठ बोरी धान गायब

मीरजापुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के भीटी गांव में रविवार की रात चोरों ने किसान की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर दिया। किसान के दरवाजे पर रखे आठ बोरी धान (करीब चार क्विंटल) चोरी हो जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

भीटी गांव के किसान श्रीकांत ने बताया कि धान की मड़ाई के बाद उन्होंने 42 बोरी धान अपने घर के सामने रखी थीं। देर रात मौका पाकर चोर आठ बोरी धान उठा ले गए। सुबह चोरी का पता चलने पर किसान के होश उड़ गए। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में नशेड़ी और नशा कारोबारियों का आतंक बढ़ गया है। नशे के लिए पैसे जुटाने को ये लोग आए दिन छोटी-मोटी चोरी और छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

गांव के लोगों का आरोप है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। नशेड़ियों पर लगाम न लगने के कारण आम जनता उनकी आसान चोरी का शिकार बन रही है। किसानों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

चोरी की घटना पर राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने जानकारी होने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा