CBSE 10वीं के एग्जाम पैटर्न में बदलाव:साइंस में 3, सोशल साइंस में 4 सेक्शंस होंगे; जवाब मिक्स होने पर इवैल्यूएशन नहीं होगा
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है। अब स्टूडेंट्स को साइंस और सोशल साइंस के पेपर अलग-अलग सेक्शन में हल करने होंगे और आंसर भी निर्धारित सेक्शन में देने होंगे। इस संबंध में बोर्ड ने एक डिटेल्ड नोटिस भी जारी किया है। पैटर्न में ये बदलाव 2026 की बोर्ड परीक्षा में लागू होंगे। बोर्ड का कहना है कि इससे कॉपियों का इवैल्यूएशन बेहतर तरीके से हो सकेगा। जवाब मिक्स होने पर नहीं मिलेंगे नंबर स्टूडेंट्स को आंसर शीट में साइंस के लिए तीन सेक्शन और सोशल साइंस के लिए चार सेक्शन बनाकर आंसर लिखने होंगे। हर सवाल का जवाब उसी संबंधित सेक्शन के लिए निर्धारित स्थान में ही लिखना होगा। किसी एक सेक्शन के उत्तर को दूसरे सेक्शन में लिखना या मिलाना नहीं है। यदि आंसर मिक्स किए गए, तो उनका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा और कोई नंबर नहीं दिए जाएंगे। नए पैटर्न के सैंपल पेपर्स भी जारी बोर्ड ने बताया है कि ऐसी गलतियां रिजल्ट घोषित होने के बाद रीइवैल्यूएशन के दौरान भी स्वीकार नहीं की जाएंगी। नया पैटर्न छात्रों को समझाने के लिए बोर्ड ने साइंस और सोशल साइंस दोनों सब्जेक्ट्स के सैंपल पेपर्स भी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। नोटिफिकेशन चेक करें... इस साल 2 बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं --------------------- ये खबरें भी पढ़ें... भारतीय मूल के नील मोहन ‘CEO ऑफ द ईयर’: लखनऊ से स्कूलिंग, यूट्यूब शॉर्ट्स लॉन्च किया, TIME मैगजीन ने YouTube के CEO को चुना; जानें प्रोफाइल दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रिकाओं में से एक TIME मैगजीन ने 8 दिसंबर को YouTube के भारतीय मूल के CEO नील मोहन को ‘CEO ऑफ द ईयर 2025’ चुना। वो साल 2023 से YouTube की कमान संभाल रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें...



