छत्रपति संभाजीनगर में ट्रक से टकराई बस, आग लगने से एक की मौत, 31 यात्री बाल-बाल बचे
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
मुंबई, 02 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में समृद्धि हाइवे पर स्थित मालीवाड़ा टोल प्लाझा के पास शुक्रवार को सुबह एक निजी बस और एक ट्रक के बीच हुई टक्कर के बाद बस में आग लग गई। इस घटना में एक यात्री की जलकर मौत हो गई जबकि 31 यात्रियों सहित बस चालक और वाहक को बचा लिया गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बस में लगी आग पर काबू पा लिया है। इस घटना की छानबीन मालीवाड़ा पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
घटना की कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया 'साईराम ट्रैवल्स' की निजी बस आज सुबह मुंबई की ओर जा रही थी। इसी दौरान मालीवाड़ा टोल प्लाजा सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई । इसके बाद टक्कर बस में तुरंत आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर, चीफ फायर ऑफिसर अशोक खांडेकर के नेतृत्व में पदमपुरा और कंचनवाड़ी फायर स्टेशन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। कर्मचारियों ने पूरी ताकत से बस में लगी आग बुझाई।
बस में कुल 32 लोग थे, जिनमें 29 यात्री, 2 ड्राइवर और 1 कंडक्टर शामिल थे। इनमें से 31 को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन एक यात्री की मौत हो गई। मृतक यात्री की पहचान अमोल सुरेश शेलकर (38) के रुप में की गई है। मालीवाड़ा पुलिस स्टेशन की टीम आगे की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



