सांगली में कंपनी का सेप्टिक टैंक साफ करने गए तीन मजदूरों की मौत, पांच बीमार

मुंबई, 29 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक कंपनी का सेप्टिक टैंक साफ करने गए तीन मजदूरों की मौत जबकि पांच लोग बीमार

हो गए। इन पांचों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। इसकी छानबीन जा रही है। पुलिस ने आज इस घटना की जानकारी दी।

सांगली जिले के ईश्वरपुर में पुणे-बेंगलुरु एशियाई अंतरराष्ट्रीय हाइवे पर वाघवाड़ी फाटा और पेठ नाका के बीच स्थित बॉम्बे रेयान कंपनी के सेप्टिक टैंक की सफाई करने गए तीन मजदूरों की सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मौत हो गई और पांच अन्य मजदूर तबीयत खराब हो गई। ईश्वरपुर पुलिस स्टेशन की टीम ने इन पांचों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मामले की जांच कर रहे ईश्वरपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ वाघ ने सोमवार को बताया कि बॉम्बे रेयान कंपनी का सेप्टिक टैंक साफ करने के रविवार शाम को एक के बाद एक तीन मजदूर टैंक में उतरे, लेकिन तीनों टैंक में ही बेहोश हो गए। इन तीन का पता लगाने के बाद में फिर से पांच मजदूर टैंक में उतरे, जब यह पांचों ने कोई आवाज नहीं दी तो कंपनी के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।

इसके बाद सभी मजदूरों को रविवार को देर रात टैंक से निकाला गया और सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने इन आठ मजदूरों में से विशाल सुभाष जाधव (35), सचिन तानाजी जाधव (39) और सागर रंगराव माली (33) को मृत घोषित कर दिया। सोमवार को सुबह एक मजदूर महादेव रामचंद्र कदम (46) की तबीयत ज्यादा बिगडऩे लगी, जिससे कदम को आगे के इलाज के लिए कोल्हापुर सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया।

बीमार मजदूरों सुनील आनंद पवार (29), केशव आनंद सालुंखे (45), हेमंत शंकर धनवाड़े (27) और विशाल मारुति चौगुले (29) का इलाज ईश्वरपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में बॉम्बे रेयान कंपनी के विरुद्ध लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया है और मामले की गहन छानबीन जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव