हाथी के हमले में मौत : 24 घंटे के भीतर पीड़ित परिवार को मिला मुआवजा

झाड़ग्राम, 10 दिसंबर(हि.स.)।

झाड़ग्राम जिले के सांकराइल ब्लॉक अंतर्गत कुलटिकरी ग्राम पंचायत के बालिगेड़िया लोधापाड़ा में मंगलवार तड़के हाथी के हमले में जया आड़ी की मौत के बाद वन विभाग की ओर से परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। विभाग की टीम ने मंगलवार रात ही मृतका के परिजनों को चेक सौंपा।

आर्थिक सहायता सौंपने के कार्यक्रम में कलाइकुंडा रेंज के रेंजर बिप्लव बेरा, सांकराइल थाने के ओसी नीलमाधव दोलाई, जिला परिषद के दलनेता कमलकांत राउत, सांकराइल बिट के अधिकारी शंभू नायक, पंचायत समिति के पूर्व कर्माध्यक्ष सचिन घोष सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं वनकर्मी उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि, मंगलवार सुबह दो हाथी अचानक गांव में घुस आए थे, उसी दौरान जया आड़ी दुर्भाग्यवश उनके सामने पड़ गईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है।

फिलहाल बालिगेड़िया और आसपास के क्षेत्रों में हाथियों का भय बना हुआ है। वन विभाग और पुलिस संयुक्त रूप से हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं तथा ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता