बीएसएफ ने एक वर्ष में 10 हजार से अधिक बांग्लादेशियों को पकडा, बड़ी मात्रा में सोना भी बरामद
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
कोलकाता, 01 दिसम्बर (हि. स.)। बीएसएफ की पूर्वी कमान ने सोमवार को विस्तृत रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि पिछले एक वर्ष में भारत-बांग्लादेश सीमा से कुल 10 हजार 263 बांग्लादेशी नागरिक पकडे गए, जो या तो भारतीयेे सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे या फिर चोरी-छिपे बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे। यह आंकडा न केवल सीमा पर बढती गतिविधियों का संकेत देता है, बल्कि यह दिखाता है कि पिछले एक वर्ष में सीमा सुरक्षा बल ने किस कदर सतर्कता और चौकसी बढाई है।
पूर्वी कमान की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बांग्लादेश में हाल की अशांति के दौरान सीमा चौकियों पर तैनात जवानों ने अभूतपूर्व तरीके से 24 घंटे गश्त की और हर छोटी-बडी गतिविधि पर नजर रखी। बयान के अनुसार, इन परिस्थितियों में तमाम चुनौतियों के बावजूद जवानों ने सीमापार अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए ‘‘आधी रात तक जागकर’’ कडा पहरा दिया, जिसके परिणामस्वरूप बडी संख्या में अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिशें नाकाम हो सकीं।
अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ रोकने के लिए जमीन पर तैनात जवानों की तैनाती और गश्त व्यवस्था को इस वर्ष और अधिक मजबूत किया गया था। लगातार तकनीकी निगरानी, रात में गहन तलाशी अभियान और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के कारण अवैध पारगमन के ज्यादातर प्रयास शुरू में ही पकड लिए गए।
पूर्वी कमान ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा के कई हिस्सों में बांग्लादेश में पैदा हुई अशांति के दौरान घुसपैठ का खतरा काफी बढ गया था। उस समय सीमा पर तैनात जवानों ने जिस तत्परता से काम किया, उसकी वजह से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आई।
61 स्थापना दिवस के मौके पर बीएसएफ पूर्वी कमान ने सभी अधिकारियों और जवानों के परिवारों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि सीमा रक्षा की जिम्मेदारी अत्यंत संवेदनशील है, इसलिए हर जवान को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और समर्पण के साथ करना चाहिए।
वार्षिक समीक्षा रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले एक वर्ष में सीमा पर न केवल अवैध घुसपैठ रोकी गई, बल्कि तस्करी के कई मामलों में भी बडी सफलता मिली। बीएसएफ ने सीमा पार से लाई जा रही मादक पदार्थों की बडी खेप जब्त की, जिसकी कीमत 376.52 करोड रुपये आंकी गई। इसके अलावा 170.57 करोड रुपये का अन्य अवैध सामान पकडा गया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सीमा से 51.389 किलोग्राम सोना भी जब्त किया गया, जिसकी बाजार कीमत 67.42 करोड रुपये से अधिक है।
कमान के अनुसार, यह आंकडे दिखाते हैं कि पूर्वी कमान ने पूरे वर्ष किस स्तर का अभियान चलाया। न सिर्फ अवैध घुसपैठ बल्कि तस्करी, सोना, मादक पदार्थ और अन्य संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए जवानों ने लगातार सतर्कता बरती और कठिन परिस्थितियों में भी सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित की।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



