वीर सावरकर अवॉर्ड को लेकर शशि थरूर बोले- यह गैर-जिम्मेदाराना हरकत

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वीर सावरकर अवार्ड को लेकर बुधवार को कहा कि उन्हें इस अवॉर्ड के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी और न ही उन्होंने इसे स्वीकार किया है। उन्होंने आयोजकों पर बिना अनुमति उनका नाम घोषित करने के लिए गैर- जिम्मेदाराना व्यवहार करने का आरोप लगाया।

थरूर ने एक्स पोस्ट में कहा कि मुझे मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि मुझे ‘वीर सावरकर अवॉर्ड’ के लिए चुना गया है, जो आज दिल्ली में दिया जाना था। मुझे इस घोषणा के बारे में कल केरल में पता चला, जहां मैं स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोट डालने गया था।

उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम में मीडिया से बात करते हुए साफ किया था कि न तो उन्हें ऐसे किसी अवॉर्ड की जानकारी है और न ही उन्होंने इसे स्वीकार किया है। इसके बावजूद आज दिल्ली में फिर वही सवाल पूछे जाने पर उन्होंने स्थिति स्पष्ट करने के लिए लिखित बयान जारी किया।

थरूर ने कहा कि अवॉर्ड की प्रकृति, इसे देने वाले संगठन या किसी अन्य संदर्भ की स्पष्ट जानकारी के बिना, मेरे लिए किसी कार्यक्रम में शामिल होने या अवार्ड लेने का सवाल ही नहीं उठता।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर