संविलियन विद्यालय की गिरी शटरिंग, दबकर पांच मजदूर घायल
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
एक मजदूर की हालत गंभीर, टीम करेगी मामले की जांच
हाथरस, 28 नवंबर (हि.स.)। हाथरस जनपद के गांव नगला रमजू में नव निर्माणाधीन संविलियन विद्यालय के बरामदे की शटरिंग गिरने से पांच मजदूर घायल हो गए। इनमें से एक मजदूर की हालत गंभीर है, जिसे उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया है। घटना के बाद पुलिस और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
हादसा उस समय हुआ जब बरामदे में लगे पिलर और उन पर लगाई जा रही शटरिंग अचानक ढह गई। सभी पांच घायल मजदूरों को चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल मजदूर को प्रधानाध्यापक अपनी गाड़ी से आगरा ले गए। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि यह बरामदा पहले भी दो बार गिर चुका है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर नाराजगी है और वे ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
यह विद्यालय 29.44 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। घटना के समय बरामदे के पास कोई बच्चा मौजूद नहीं था, केवल मजदूर और मिस्त्री ही काम कर रहे थे। शटरिंग गिरते ही जो मजदूर सुरक्षित थे, वे वहां से हट गए। सूचना मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी, पुलिस और विधायक प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। सादाबाद के एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना



