शिवड़ी के चाल में रसोई गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, पांच घर जलकर खाक

मुंबई, 30 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण मुंबई के शिवड़ी में स्थित रेतीबंदर इलाके में स्थित एक चॉल में मंगलवार को दोपहर में कई सिलेंडर फटने से लगी आग में पांच घर जलकर खाक हो गए। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की नौ गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

मुंबई नगर निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार दोपहर को शिवड़ी के रेती बंदर रोड पर एक रिहायशी चॉल में भीषण आग लग गई। इसके बाद घर में रखा एक रसोई गैस सिलेंडर फट गया। इसके बाद आग ने आसपास की पांच अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बाद में इन घरों में भी रखे रसोई गैस सिलेंडर फटने से आग और प्रचंड हाे गई। आग लगने से इलाके में दहशत का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम नौ गाड़ियों माैके पर पहुंची और स्थानीय नागरिकों को घटनास्थल से दूर किया । खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया है और मौके पर कूलिंग का काम चल रहा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव