शिवसेना यूबीटी की डुप्लिकेट मुस्लिम मतदाताओं पर चुप्पी कपटपूर्ण: भाजपा
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
मुंबई, 26 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता नवनाथ बन ने गुरुवार को कहा कि शिवसेना यूबीटी की डुप्लिकेट मुस्लिम मतदाताओं पर चुप्पी कपटपूर्ण है, लेकिन इस पर चुनाव आयोग और अन्य दलों को भी ध्यान देना चाहिए।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बन ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना यूबीटी के सभी नेता हिंदू डुप्लिकेट मतदाताओं पर तो जोर-जोर से बोलते हैं, लेकिन मुस्लिम डुप्लिकेट मतदाताओं पर सुविधानुसार चुप्पी साधे रहते हैं। उनके बारे में एक शब्द भी नहीं निकालते। उन्होंने कहा कि शिवसेना यूबीटी हिंदू डुप्लिकेट मतदाताओं को निशाना बनाकर मुस्लिम वोटों के सहारे मुंबई नगर निगम पर कब्जा करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आदित्य ठाकरे के वरली विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम डुप्लिकेट मतदाताओं की सूची बूथ नंबर सहित पत्रकारों के सामने प्रस्तुत करते हुए सवाल उठाया है। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे की जीत मुस्लिम डुप्लिकेट मतदाताओं की मदद से हुई है, इसका संदेह लग रहा है।
बन ने कहा कि भाजपा की भूमिका हमेशा सबको न्याय, लेकिन किसी का तुष्टीकरण नहीं ऐसी रही है। लेकिन शिवसेना यूबीटी और महाविकास आघाड़ी की भूमिका मुस्लिम तुष्टीकरण की ही रही है। इसलिए मतदाताओं को महाविकास आघाड़ी खासकर शिवसेना यूबीटी की इस कपटपूर्ण नीति को समझते हुए मतदान करना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



