सिरमौर : स्कूल निरीक्षण में लापरवाही उजागर, दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

नाहन, 29 नवंबर (हि.स.)। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने के लिए निरीक्षण अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा राजीव ठाकुर ने शिक्षा खंड सुरला के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुमटी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के शिक्षकों की गंभीर लापरवाही सामने आई, जिसके बाद विभाग दोनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर, सभी कक्षा-कक्ष और शौचालय साफ-सुथरे पाए गए। स्कूल पहुंचते ही प्रार्थना सभा का अवलोकन किया गया, जिसमें बच्चे अनुशासनपूर्वक भाग लेते हुए दिखे। विद्यालय में दो जेबीटी शिक्षक कार्यरत हैं और कुल 20 नामांकित विद्यार्थियों में से 18 उपस्थित मिले।

हालांकि, पढ़ाई के स्तर की जांच में गंभीर कमियां सामने आईं। उपनिदेशक के अनुसार बच्चों का सामान्य ज्ञान बहुत कमजोर पाया गया और सभी विषयों में सीखने का स्तर अपेक्षा से काफी नीचे है। बच्चों की नोटबुक्स शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से चैक नहीं की जा रही हैं और विद्यार्थियों की गलतियां सुधारी भी नहीं जा रहीं।

निरीक्षण के दौरान छात्र गतिविधि रजिस्टर, बैग-फ्री डे रजिस्टर, इको क्लब रजिस्टर तथा अन्य प्रशासनिक रजिस्टर मांगे गए, परंतु पाया गया कि कोई भी रजिस्टर अद्यतन नहीं था। कई रजिस्टर लंबे समय से बिना प्रविष्टि के पड़े थे। टीचर्स डायरी भी निर्धारित मानकों के अनुसार प्रतिदिन नहीं भरी जा रही, जिससे दस्तावेजों के रख-रखाव में गंभीर लापरवाही सामने आई।

सबसे हैरान करने वाली बात यह सामने आई कि संबंधित सेंटर हेड टीचर, जो राजकीय प्राथमिक पाठशाला पालियों में कार्यरत हैं, ने पूरे सत्र में एक बार भी इस विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया। फोन पर संपर्क कर उपनिदेशक ने उनसे पिछले तीन महीनों की निरीक्षण रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त विद्यालय में विद्यार्थियों को लाइब्रेरी की पुस्तकें उपलब्ध नहीं करवाई जा रही हैं और आईसीटी उपकरणों का भी कोई उपयोग नहीं हो रहा है।

उपनिदेशक ने कहा कि विद्यार्थियों के बेहद कमजोर स्तर और शिक्षकों की लापरवाही को देखते हुए दोनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। नोटिस के माध्यम से पूछा जाएगा कि पढ़ाई के स्तर में सुधार और नियमित शिक्षण कार्य में अपेक्षित गंभीरता क्यों नहीं बरती गई। विभाग ने संकेत दिया है कि आने वाले समय में दोनों के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर