ईस्टर्न बाईपास पर भाजपा का सड़क जाम, बार-बार हो रही दुर्घटनाओं का जताया विरोध
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर
(हि. स.)। सिलीगुड़ी ईस्टर्न बाईपास पर लगातार हो रही दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं के विरोध में रविवार को भाजपा ने सिलीगुड़ी के आसिघर मोड़ पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके चलते कुछ समय के लिए इलाके में भारी जाम की स्थिति बन गई।
उल्लेखनीय है कि ईस्टर्न बाईपास के बाणेश्वर मोड़ इलाके में कुछ महीने पहले एक हृदयविदारक सड़क हादसे में एक नन्हे स्कूली छात्र की मौत हो गई थी। इसके कुछ ही दिनों बाद आसिघर मोड़ क्षेत्र में एक और भयावह सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो युवकों की जान चली गई। लगातार हो रहे इन हादसों को लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन की भूमिका को लेकर गहरा आक्रोश है।
इन्हीं घटनाओं को लेकर रविवार को भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक सड़क जाम कर विरोध में शामिल हुए। बाद में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन ट्रैफिक विभाग को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। भाजपा ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में ईस्टर्न बाईपास इलाके में फिर कोई सड़क हादसा होता है, तो वे बड़ा आंदोलन पर उतरेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



