हादसे की शिकार हुई तेज रफ़्तार कार, कोई हताहत नहीं

सिलीगुड़ी,12 दिसंबर (हि.स)। नक्सलबाड़ी के किरणचंद्र चाय बागान इलाके में शुक्रवार को एक सड़क निर्माण कंपनी की तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नक्सलबाड़ी से सिलीगुड़ी की ओर जा रही कार लालफा ब्रिज के पास तेज गति के कारण सड़क किनारे चाय बागान के पेड़ से टकरा कर पलट गयी। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पाकर नक्सलबाड़ी थाने और ट्रैफिक गार्ड की पुलिस मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन को बरामद कर थाने ले गई। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार