पति के अवैध संबंध से आहत महिला की मौत, उत्तर शांतिनगर में तनाव

सिलीगुड़ी, 11 दिसंबर (हि. स.)। पति की अवैध संबंध सहन न कर पाने के कारण एक महिला ने जहर खा ली थी। गुरुवार सुबह सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में उत्तर शांतिनगर की निवासी झरना सरकार की मौत हो गई। घटना को केंद्र कर इलाके में तनाव फैल गया।

परिवार का आरोप है कि झरना के पति भजन सरकार का लंबे समय से पड़ोसी मांपी सरकार के साथ अवैध संबंध था। यह संबंध झरना बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। इसी कारण नौ दिसंबर को उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। तब से वे नर्सिंग होम में भर्ती थी। गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई। जैसे ही खबर फैली इलाके में आक्रोश भड़क उठा।

गुस्साए लोगों ने मांपी सरकार के घर पर भारी तोड़फोड़ की। भीड़ और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। स्थिति बिगड़ते देख आशिघर पुलिस चौकी और भक्तिनगर थाना की बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस की तत्परता से मांपी सरकार और उसके परिवार को बचाकर थाने ले जाया गया। इलाके में दोबारा तनाव न फैले इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार