फर्जी चंदा वसूली का सनसनीखेज मामला, स्थानीय लोगों ने आरोपित को पुलिस के हवाले किया

सिलीगुड़ी , 27 दिसंबर (हि.स)। सिलीगुड़ी के शक्तिगढ़ क्षेत्र के दो नंबर रोड पर शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति पर फर्जी निजी संस्था का नाम लेकर लोगों से पैसे वसूलने का आरोप लगा है। आरोप है कि वह एक छोटे बच्चे के इलाज के नाम पर चंदा इकट्ठा कर रहा था और दावा कर रहा था कि बच्चा कैंसर से पीड़ित है, ताकि लोगों की सहानुभूति हासिल की जा सके।

स्थानीय लोगों को जब इस पर शक हुआ और उन्होंने उससे सवाल-जवाब शुरू कर दिया। इसके बाद स्थानीय निवासियों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और एनजेपी थाने की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित का नाम सुजय दत्त है। इस मामले में शिकायतकर्ता स्थानीय निवासी कौस्तव दत्त ने बताया कि इससे पहले भी उनके इलाके में इस तरह की फर्जी संस्थाओं के लोग आकर इसी तरीके से पैसे वसूल चुके है। उनका आरोप है कि आरोपित वसूली गई रकम का 50 प्रतिशत खुद रखता था और बाकी 50 प्रतिशत कथित संस्था को देता था। उनका यह भी दावा है कि इस घटना के पीछे एक संगठित गिरोह हो सकता है और इसमें और लोग भी शामिल हो सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मानवीय भावनाओं का फायदा उठाकर जरूरतमंदों के नाम पर इस तरह की फर्जी वसूली की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार