सिलीगुड़ी, 13 जनवरी (हि. स.)। सिलीगुड़ी में सब्जियों की आड़ में अवैध शराब तस्करी का मामला सामने आया है। रात के अंधेरे में सब्जी लदे मालवाहक वाहन के जरिए विदेशी शराब की तस्करी की जा रही थी, लेकिन खालपाड़ा चौकी की पुलिस की सतर्कता से कोशिश नाकाम हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की खालपाड़ा चौकी टीम ने बर्धमान रोड पर सब्जियों से लदे एक मालवाहक वाहन को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर आलू के बोरों के नीचे छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने मौके से कुल दस कार्टन विदेशी शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत कई लाख रुपये बताई जा रही है। हालांकि, कार्रवाई के दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस वाहन के नंबर के आधार पर फरार चालक और वाहन मालिक की तलाश में जुट गई है।
खालपाड़ा चौकी की पुलिस का दावा है कि बरामद की गई अधिकांश शराब सिक्किम की है, जिसे राजस्व की चोरी करते हुए बिहार भेजने की योजना थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



