सीतापुर मतदाता पुनरीक्षण अभियान में घर-घर पहुंचे मंत्री राकेश राठौर

खूबपुर वार्ड में संपर्क करते हुए राज्य मंत्रीबन रहे सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए राज्य मंत्री

सीतापुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। सदर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू ने बुधवार को मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत चल रहे कुंडी खटकाओ अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। मंत्री राठौर ने खूबपुर के बूथ संख्या 121 व 122 पर घर-घर संपर्क कर लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम सही ढंग से दर्ज कराने और जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।

वहीं मंत्री राकेश राठौर गुरु ने लोहार बाग वार्ड में बुधवार की सांयकाल घर-घर संपर्क कर मतदाता पुनरीक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया। मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता एक-एक मतदाता पर नजर रखें, उन्होंने लोहार बाग वार्ड के निवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में हैं वह अपना एसआई आर फॉर्म अवश्य भरें।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजन गुप्ता, नगर-2 पंकज पांडेय, जिला मंत्री जया सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश, सभासद आकाश वर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक आशुतोष, ललित श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव देवेंद्र मिश्र सहित पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों ने क्षेत्रवासियों को मतदान की प्रक्रिया और दस्तावेजों के महत्व के बारे में जानकारी दी।

इसी क्रम में मंत्री राठौर ने सिविल लाइन स्थित 200 बेड के निर्माणाधीन सरकारी अस्पताल के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य निर्धारित समयावधि में और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की प्रगति और सुरक्षा मानकों का भी जायजा लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma