मंडोली जंगल में मिले नर कंकाल की हुई पहचान, मेले से लापता युवक नरेश कुमार का था शव

नाहन, 21 दिसंबर (हि.स.)। संगड़ाह से करीब दो किलोमीटर दूर मंडोली के जंगल में बीते दिन शनिवार को पुलिस को एक नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही संगड़ाह पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और नर कंकाल को अपने कब्जे में लेकर विधिवत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने आस-पास के ग्रामीणों को भी मौके पर बुलाया ताकि हाल के महीनों में लापता हुए व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा सके।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरामद नर कंकाल की पहचान संगड़ाह क्षेत्र में हरियाली मेले के दौरान लापता हुए युवक के रूप में की गई है। मृतक की पहचान गांव कड़ियाणा, तहसील संगड़ाह निवासी 28 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र बालक राम के तौर पर हुई है। नरेश कुमार बीते 17 अगस्त से लापता था। बताया जा रहा है कि वह हरियाली मेले में गया था, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा।

मृतक के भाई ने मौके पर पहुंचकर नर कंकाल की पहचान नरेश कुमार के मोबाइल फोन और जूतों के आधार पर की। परिजनों ने पुलिस के समक्ष पुष्टि की है कि बरामद नर कंकाल उनके परिवार के सदस्य नरेश कुमार का ही है।

नरेश कुमार के लापता होने के बाद उसके भाई द्वारा 22 अगस्त को पुलिस थाना संगड़ाह में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार नर कंकाल को आगे की जांच और वैज्ञानिक पुष्टि के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है, जहां डीएनए परीक्षण कराया जाएगा। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही कानूनी तौर पर पहचान की अंतिम पुष्टि की जाएगी। हालांकि परिजन पहले ही इसकी पुष्टि कर चुके हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई। पोस्टमार्टम और डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर