सराहां में अब बिल न भरने पर खुद कट जाएगी बिजली, स्मार्ट मीटरों ने संभाला मोर्चा

नाहन, 13 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के विद्युत उप-मंडल सराहां के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक अहम सूचना सामने आई है। क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूरा हो चुका है और जनवरी 2026 से बिजली बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ डिजिटल कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब डिफॉल्टर उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन बिना किसी कर्मचारी के घर आए स्वतः ही काट दिया जाएगा

सहायक अभियंता ने बताया कि बिजली बोर्ड के अनुसार स्मार्ट मीटर तकनीक के माध्यम से बिल बकाया रहने की स्थिति में मीटर से आउटपुट लाइन की बिजली सप्लाई अपने आप बंद हो जाएगी। कनेक्शन कटने के बाद दोबारा बिजली बहाल करवाने के लिए उपभोक्ता को पूरा बकाया बिल जमा करना होगा। इसके साथ ही कनेक्शन पुनः चालू करने के लिए ₹250 बहाली शुल्क की अलग से रसीद कटवानी अनिवार्य होगी, जिसे कार्य दिवस में दोपहर 3 बजे तक जमा करना होगा। रसीद कटने के लगभग 30 मिनट के भीतर कनेक्शन अपने आप सक्रिय हो जाएगा।

बिजली बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद अब उपभोक्ताओं को घर पर कागजी बिजली बिल उपलब्ध नहीं करवाए जाएंगे। बिजली बिल केवल पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर ऑनलाइन माध्यम से भेजे जाएंगे। इसके अलावा उपभोक्ता बिजली बोर्ड की आधिकारिक ऐप के जरिए भी अपना बिल देख और जमा कर सकेंगे।

सहायक अभियंता विद्युत उप-मंडल सराहाँ ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिनका मोबाइल नंबर या ई-मेल पंजीकृत नहीं है अथवा बदल गया है, वे तुरंत बिजली बोर्ड कार्यालय में इसे अपडेट करवाएं। उन्होंने उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल का भुगतान करने का आग्रह करते हुए कहा कि ऐसा न करने पर उन्हें अनावश्यक असुविधा और अतिरिक्त शुल्क का सामना करना पड़ सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर