ऑस्ट्रेलिया में 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्रतिबंध सराहनीय : शांता कुमार

शिमला, 11 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज को पत्र लिखकर 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के ऐतिहासिक निर्णय पर हार्दिक बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने यह महत्वपूर्ण और साहसिक कदम उठाकर विश्व में एक नया इतिहास रचा है और इस दिशा में ऐसा निर्णय लेने वाला पहला देश बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है।

शांता कुमार ने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट की नई तकनीक ने दुनिया भर के बच्चों से उनका बचपन छीन लिया है। जीवन का सबसे आनंददायक और महत्वपूर्ण समय बचपन होता है, जिसे बड़े होने पर भी व्यक्ति याद करता है। यह न केवल स्वस्थ संस्कार देता है, बल्कि मस्ती और खुशी से भरपूर जीवन जीने का आधार भी होता है।

उन्होंने विश्व के करोड़ों- अरबों लोगों की ओर से ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को इस साहसिक निर्णय के लिए पुनः बधाई दी। साथ ही प्रार्थना की कि ऑस्ट्रेलिया इस कानून को सफलतापूर्वक लागू करे और विश्व के अन्य देश भी बच्चों के हित में ऐसे कदम उठाने का साहस दिखाएँ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला