हरिद्वार, 01 जनवरी (हि.स.)। तीर्थनगरी हरिद्वार में नववर्ष का जश्न देखने को मिला। लोगों ने नववर्ष के स्वागत में जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
नववर्ष के दिन की शुरूआत लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ की। सुबह से ही धर्मनगरी पूरी तरह धर्म और आस्था के रंग में रंगी नजर आई। सबसे अधिक नववर्ष का उत्साह युवाओं में देखने को मिला। मंदिरों में युवाओं की भारी भीड़ देखने को मिली। नववर्ष पर कड़कडाती ठंड़ में गंगा स्नान करने के लिए भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे।
उपनगरी कनखल स्थित प्राचीन दक्षेश्वर महादेव मंदिर में तड़के भोर से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। इसके अतिरिक्त अन्य मंदिरों में भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। गंगा घाटों पर भी सैलानियों का कब्जा देखा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



