पशुप्रेमियों ने शहर में निकाली रैली, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का किया विरोध
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
हरिद्वार, 04 जनवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सार्वजनिक स्थलों से स्ट्रीट डॉग्स को शेल्टर भेजने के आदेश के विरोध में पशुप्रेमियों ने देवभूमि बधिर एसोसिएशन के बैनर तले रैली निकाली और प्रदर्शन किया।
रैली चंद्राचार्य चौक से प्राम्भ होकर ऋषिकुल पहुंची। वहां पशुप्रेमियों ने एक घंटे तक प्रदर्शन किया। पशुप्रेमियों ने आवारा नहीं हमारा है। बेजुबानों का हक मत छीनो। जो इनसे टकराएगा इन जैसा हो जाएगा जैसे नारे लगाए। आज अवकाश के कारण पशुप्रेमी कल राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपेंगे।
देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश अन्यायपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना है। सार्वजनिक स्थलों से डॉग को हटाना एक अमानवीय कृत्य है, क्योंकि जो डॉग जहां जन्म लेता है वहीं उसका घर होता है। न तो सरकार के पास इतना इंफ्रास्ट्रक्चर है कि वो इतने डॉग्स की देखभाल कर सके और दूसरा डॉग्स को अपनी जगह से हटाने से प्लेग फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।
डिंपी अरोड़ा निशा, अग्रवाल, हिमानी मेहता, सत्यदेव राठी,सुंदरलाल गौतम, सलीम मलिक ने कहा कि निराश्रित पशुओं की रक्षा का यह आंदोलन जारी रहेगा जब तक इस निर्णय को वापस नहीं दिया जाता। कार्यक्रम में पशु प्रेमी ऋषभ गुप्ता, प्रीति कौशिक, अनिन्धया कौशिक, अशेष अरोड़ा, पारूषणी कौशिक, वीरेंद्र नेगी, मोहित अरोड़ा, आर्यन मेहता, कृष्णा शर्मा, अभय केशवानी, एंजल अरोड़ा, देवभूमि बधिर एसोसिएशन से सरदार मोंटू, विवेक केशवानी, देव शर्मा, शैलेश मिश्रा, मनोज त्रिपाठी, संदीप अरोड़ा, अमरदीप, चरणजीत सहित बड़ी संख्या में पशुप्रेमी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



