किसान आत्महत्या मामले काे लेकर युवा अग्नि संगठन का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

हरिद्वार, 13 जनवरी (हि.स.)। उधमसिंह नगर के काशीपुर में किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या मामला को लेकर युवा-अग्नि संगठन ने प्रदर्शन कर नगर राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मामले की सीबीआई जांच कराने और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।

युवा-अग्नि संगठन की ओर से मजिस्ट्रेट काे राष्ट्रपति के नाम संबाेधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि काशीपुर का किसान सुखवंत सिंह जमीन खरीद में हुए धोखे के बाद न्याय के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगाता रहा। दर-दर की ठोकरें खाने के बाद निराश सुखवंत सिंह ने आत्महत्या कर ली। ज्ञापन में कहा गया कि आत्महत्या के बाद पुलिस ने मृतक सुखवंत के खिलाफ अनेक आरोप लगा दिए, जबकि आत्महत्या से पूर्व सुखवंत सिंह ने आपबीती एक वीडियो के माध्यम से रिकॉर्ड की, जिसमें पुलिसकर्मियों के दागदार और भ्रष्ट चेहरा भी बयां किया।

ज्ञापन में संगठन ने सुखवंत सिंह की आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच कराने और संबंधित पुलिस अधिकारियाें के खिलाफ केसदर्ज करने की मांग की है। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक सोम त्यागी, अध्यक्ष मनोज सैनी, अकरम अंसारी, मोहित शर्मा, विमल शर्मा ष् साटू, निखिल सौदाई, आशु श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट, कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश सचिव आशु भारद्वाज, यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा, अनंत पांडेय, सार्थक ठाकुर आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला