शिखर धवन ने पठानकोट में पहली रेजिडेंशियल एलीट क्रिकेट अकादमी का किया शुभारंभ
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
पठानकोट, 19 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की कंपनी दा वन स्पोर्ट्स ने शुक्रवार को पंजाब के पठानकोट स्थित संदीपनी गुरुकुल परिसर में अपनी पहली रेज़िडेंशियल एलीट क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ किया। यह पहल देश के भावी क्रिकेट सितारों को तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिसका उद्देश्य पूरे भारत से उभरती प्रतिभाओं को एक संरचित, सुरक्षित और उच्च-स्तरीय मंच उपलब्ध कराना है।
यह रेज़िडेंशियल कार्यक्रम उस दर्शन पर आधारित है कि सच्चे चैंपियन केवल खेल कौशल से नहीं, बल्कि शिक्षा और खेल के संतुलित समन्वय से तैयार होते हैं। अकादमी को उभरते क्रिकेटरों के लिए एक दीर्घकालिक और समग्र विकास मार्ग के रूप में डिजाइन किया गया है। यहां खिलाड़ियों को पेशेवर क्रिकेट कोचिंग, संरचित अकादमिक शिक्षा, प्रतिस्पर्धात्मक मैच अनुभव और आधुनिक आवासीय सुविधाएं—सभी एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी, ताकि वे स्पष्ट लक्ष्य और आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार कर सकें।
अकादमी के शुभारंभ पर दा वन स्पोर्ट्स के संस्थापक शिखर धवन ने कहा, “मैं हमेशा से मानता आया हूं कि बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा और खेल का साथ-साथ चलना बेहद जरूरी है। संदीपनी गुरुकुल में शुरू की गई हमारी रेज़िडेंशियल एलीट क्रिकेट अकादमी युवा खिलाड़ियों को ऐसा सुरक्षित और संरचित वातावरण देगी, जहां वे बड़े सपने देख सकें, पेशेवर प्रशिक्षण हासिल कर सकें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। यदि यह पहल भविष्य में एक भी भारतीय खिलाड़ी या अगला शिखर धवन तैयार करने में सफल होती है, तो यह हम सभी के लिए गर्व का विषय होगा। सबसे अहम बात यह है कि यह मंच बच्चों को खेल अपनाने और खुद पर विश्वास करने के लिए प्रेरित करेगा।”
दा वन ग्रुप की सीईओ अंशिता गुप्ता ने कहा, “यह रेज़िडेंशियल अकादमी डा वन की मूल सोच को प्रतिबिंबित करती है—सिर्फ सुविधाएं उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि विकास के स्पष्ट रास्ते तैयार करना। हमारा उद्देश्य ऐसा वातावरण बनाना है, जहां उच्च-स्तरीय खेल और शिक्षा एक-दूसरे के पूरक बनें। संदीपनी गुरुकुल और पठानकोट हमें प्रतिभा के एक ऐसे क्षेत्र तक पहुंच प्रदान करते हैं, जिसे अब तक अपेक्षित पहचान नहीं मिल पाई थी। हमें पूरा विश्वास है कि जब शिक्षा और खेल को समान रूप से पोषित किया जाता है, तो असाधारण संभावनाएं जन्म लेती हैं।”
संदीपनी गुरुकुल के संस्थापक अध्यक्ष साहिल महाजन ने कहा, “हमारा लक्ष्य पठानकोट को एक प्रमुख क्रिकेट केंद्र के रूप में विकसित करना है, जहां पूरे क्षेत्र के छात्र पेशेवर स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें और साथ ही अपनी शिक्षा भी निर्बाध रूप से जारी रख सकें। एक शैक्षणिक संस्थान के रूप में हम हमेशा खेल और शिक्षा—दोनों में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं, और डा वन स्पोर्ट्स के साथ यह साझेदारी हमारे इसी दृष्टिकोण को और मजबूत करती है।”
यह अकादमी केवल एक प्रशिक्षण केंद्र नहीं, बल्कि भारत के अगले खेल सितारों की खोज, भविष्य के चैंपियंस के निर्माण और बच्चों को खेल को एक सम्मानजनक एवं प्रेरणादायक करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने का माध्यम बनने का लक्ष्य रखती है। अनुशासन, विश्वस्तरीय कोचिंग और मूल्यों पर आधारित विकास के समन्वय से दा वन स्पोर्ट्स ऐसा वातावरण तैयार कर रहा है, जहां कच्ची प्रतिभा उच्च प्रदर्शन की उत्कृष्टता में परिवर्तित हो सके।
उत्तर भारत की क्रिकेट प्रतिभा के लिए एक रणनीतिक प्रवेश द्वार माने जाने वाले पठानकोट में स्थित यह अकादमी उन खिलाड़ियों और परिवारों को आकर्षित करने की उम्मीद है, जो खेल उत्कृष्टता के साथ-साथ शैक्षणिक स्थिरता को भी समान महत्व देते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे



