गुवाहाटी, 03 दिसंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को पुलिस एवं गृह विभाग के लिए चयनित 5,818 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। गुवाहाटी के सरूसोजाई स्थित अर्जुन भोगेश्वर बरुवा स्टेडियम परिसर में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने इसे एक “मजबूत और अधिक सुरक्षित असम की दिशा में गर्वपूर्ण उपलब्धि” बताते हुए सभी नव-नियुक्त युवाओं को बधाई दी और राज्य सेवा के नए सफर के लिए सफलता की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नियुक्तियों के साथ वर्ष 2021 से अब तक योग्यता के आधार पर प्रदान की गई सरकारी नौकरियों की संख्या बढ़कर 1,41,194 हो गई है, जो पारदर्शिता, दक्षता और प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि नए भर्ती हुए जवान असम पुलिस की क्षमता और जनसुलभ छवि को और मजबूत करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि युवाओं के लिए और भी रोजगार अवसर जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि पुलिस का काम अपराधियों पर कार्रवाई करना है, गरीबों को परेशान करना नहीं। उन्होंने चेतावनी दी, “जो भी अधिकारी रिश्वत लेगा उसके घर तक हम पहुंचेंगे।” उन्होंने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि आज के असम में मंत्रियों या विधायकों के बच्चों को स्वतः नौकरी नहीं मिलती, बल्कि गरीब और साधारण परिवारों के मेधावी युवा अपने दम पर अवसर प्राप्त कर रहे हैं।
अन्य मुद्दों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने अरुणोदय गैस सिलिंडर योजना के तहत दी जा रही सहायता का उल्लेख किया। उन्होंने छह समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने से संबंधित रिपोर्ट पर सदन में कांग्रेस के कड़े विरोध पर निराशा व्यक्त की।
इसके साथ ही उन्होंने असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई की नकल किए गए पोस्ट से असम दिवस की शुभकामनाएं देने और दिन के अंत में लचित दिवस को याद करने पर कड़ी आलोचना करते हुए इसे “शर्मनाक” बताया।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



