असम के युवक की गोवा सड़क हादसे में हुई मौत

गुवाहाटी, 05 दिसंबर (हि.स.)। गोवा में सड़क किनारे खड़े असम के एक युवक की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। असम पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार काे बताया कि इस दर्दनाक घटना की पूरी तस्वीर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मुकुटज्योति बोरा के रूप में हुई है, जो छह माह पहले काम की तलाश में गोवा गया था। जानकारी के अनुसार, युवक सड़क किनारे खड़ा था तभी अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और चालक की पहचान की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और असम में युवक के परिवार को सूचना देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश