विधानसभा के प्रभारी सचिव हुए सेवानिवृत, रंजीत कुमार ने संभाला पदभार

सेवानिवृत मणिक लाल हेमब्रम और नवनियुक्‍त प्रभारी सचिव रंजीत कुमार की तस्‍वीर

रांची, 1 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव मणिक लाल हेंब्रम के सेवानिवृत होने पर विधानसभा सभागार में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन कर उन्‍हें भावभीनी विदाई दी गई।

कार्यक्रम में विधानसभा के संयुक्त सचिव रंजीत कुमार ने हेंब्रम की जगह प्रभारी सचिव का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष (स्‍पीकर) रबीन्द्रनाथ महतो ने माणिक लाल हेंब्रम के सेवाकाल की सराहना करते हुए उनके अच्छे भविष्य एवं बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

स्पीकर ने कहा कि विदाई एक मार्मिक क्षण होता है। लेकिन सरकारी सेवा में आप जिस दिन आते हैं। उसी दिन आपकी सेवानिवृत्ति का तिथि तय हो जाती है।

मौके पर बताया गया कि माणिक लाल हेंब्रम अपनी 37 वर्ष की सेवा अवधि में बिहार विधानसभा सचिवालय सहित झारखंंड विधानसभा सचिवालय में विभिन्न शाखा एवं समितियों में कार्यरत रहे।

वे अवर सचिव, उप सचिव और 25 अक्‍टूबर 2013 को संवर्गीय पद सोपान में प्रोन्नति पाकर संयुक्त सचिव के पद पर आसीन हुए थे। वे झारखंड विधानसभा सचिवालय में बतौर प्रभारी सचिव के पदभार पर रहते हुए सेवानिवृत्त हुए हैं।

विदाई समारोह में झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव रंजीत कुमार सहित झारखंड विधानसभा सचिवालय के वरीय पदाधिकारी और कर्मियों ने भी विदाई समारोह में हेमब्रम के सम्मान में अपने विचार रखा।

इस अवसर पर बडी संख्या में विधानसभा पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar