CUET-UG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू:31 जनवरी एप्लिकेशन की लास्ट डेट, 11 से 31 मई के बीच होगी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने शनिवार, 3 जनवरी से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) 2026 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन कर सकते हैं। CUET UG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 जनवरी, 2026 तय की गई है। वहीं, 31 जनवरी तक कैंडिडेट्स एग्जाम फीस सब्मिट कर सकते हैं। 2 दिन मिलेगा फॉर्म करेक्शन का समय एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो 2 फरवरी, 2026 को ओपन होगी। कैंडिडेट्स 4 फरवरी, 2026 तक अपने एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। 12वीं पास कैंडिडेट्स करें अप्लाई CUET UG 2026 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त राज्य या केंद्रीय बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके अलावा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या बोर्ड से इंटरमीडिएट या 2 साल का प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम पास हुए कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं। हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (वोकेशनल) परीक्षा पास उम्मीदवार भी CUET UG के लिए योग्य हैं और आवेदन कर सकते हैं। दिसंबर में जारी हुआ था सिलेबस NTA ने 29 दिसंबर, 2025 को CUET UG 2026 के लिए अलग-अलग सब्जेक्ट्स का सिलेबस जारी किया था। कैंडिडेट्स cuet.nta.nic.in पर ये सिलेबस चेक कर सकते हैं। इसी के साथ NTA ने CUET UG 2026 के लिए एडवाइजरी भी जारी की थी। कैंडिडेट्स अब आधिकारिक वेबसाइट पर सेंट्रल यूनिवर्सिटीज की लिस्ट और उनके कोर्सेज के बारे में भी चेक कर सकते हैं। एप्लिकेशन फीस 1,000 रुपए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए तीन सब्जेक्ट्स तक एप्लिकेशन फीस 1,000 रुपए निर्धारित किया गया है। अतिरिक्त प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए 400 रुपए देने होंगे। OBC और EWS कैटेगरी के लिए फीस 900 रुपए और अतिरिक्त विषय के लिए 375 रुपए फीस है। वहीं SC, ST, दिव्यांग (PwD/PwBD) और थर्ड जेंडर कैंडिडेट्स के लिए 3 सब्जेक्ट्स की फीस 800 रुपए और अतिरिक्त विषय के लिए 350 रुपए रखी गई है। ऐसे करें आवेदन ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें... 11 से 31 मई के बीच होगी परीक्षा ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, CUET UG 2026 परीक्षा 11 से 31 मई, 2026 के बीच आयोजित होगी। ये परीक्षा CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में होगी। कैंडिडेट्स 13 भाषाओं में ये एग्जाम दे सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं। अगर किसी उम्मीदवार को एप्लिकेशन प्रोसेस में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, वो cuet-ug@nta.ac.in पर अपनी परेशानी को लिखकर ई-मेल कर सकते हैं। साथ ही, कैंडिडेट्स को परीक्षा से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए नियमित रूप से nta.ac.in और cuet.nta.nic.in वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है।​​​​​​​ ------------------ ये खबर भी पढ़ें... CUET PG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू: 157 सब्जेक्ट्स के लिए 14 जनवरी तक करें आवेदन, 308 शहरों में होगी परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कैंडिडेट आज, 14 दिसंबर से exams.nta.nic.in/cuet-pg या nta.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जनवरी, 2026 तय की गई है। CUET PG क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार 2026-27 एकेडमिक सेशन के लिए सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट, डीम्ड यूनिवर्सिटी और अन्य संस्थानों के पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर...